ऑनलाइन आधार वेरिफिएशन के लिए आपके पास आधार नंबर होना जरुरी है. वेरिफिकेशन की क्रिया आप अपने मोबाइल से या नजदीकी CSC center या आधार सेवा केंद्र से कर सकते है
Step 1: आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइए.
Step 2: "My Aadhaar" के तहत आधार सर्विसेज के निचे "Verify an Aadhaar number" पर क्लिक करे.
Step 3: आधार नंबर दर्ज करे.
Step 4: कॅप्टचा दर्ज करे.
Step 5: "Proceed and Verify aadhaar" बटन पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपकी स्क्रीन पर, आधार नंबर सत्यापित है या नहीं दिखाई देगा (स्क्रीनशॉट देखे).
अगर नंबर exists है तो Age Band, Gender, State आदि इंफोर्मशन भी दिखाई देगी.