digipay download | CSC Digipay login csccloud.in | Digi Pay new version 2022, Commission, RD service and mobile app
DigiPay यह CSC e-Governance Services India Limited और NPCI द्वारा शुरू की गयी आधार सक्षम भुगतान प्रणाली है. इसे बनाने का मुख्या उद्देश्य CSC के अंतर्गत गावों में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देना है. इस सर्विस की मदद से आप किसी भी बैंक की खाता जानकारी, कैश डिपाजिट & विड्रॉल, मनी ट्रांसफर, आधार सीडिंग आदि सेवाओं का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं. इसके बदले आपको भी कुछ कमीशन प्राप्त होगा.
Overview:
Service Name | CSC Digipay 2022 |
Service Provider | CSC SPV |
Category | Banking |
Official website | digipay.csccloud.in |
CSC login website | digitalseva.csc.gov.in |
DIGIPAY 6.7 New Version | Download |
Digipay 6.9 for Android | Download |
CSC Digipay support | Click here |
Check also: e Aadhar Card Download – आधार कार्ड डाउनलोड करे 1 मिनट में
How to install Digipay new version on mobile?
DigiPay app को मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये और DigiPay app सर्च करे. Install बटन पर क्लिक करे, app डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। ऍप के इनस्टॉल होते ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया फॉलो करे. CSC Digipay download
Digipay Registration process
अगर आपने Digipay download कर लिया है और रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो निचे दि गयी प्रक्रिया का पालन करे.
Step 1: Digipay इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
Step 2: अब आपको अपना CSC ID और आधार नंबर दर्ज करना होगा। निचे दिए फोटो के अनुसार अपना ID और आधार नंबर दर्ज करे. चेकबॉक्स को सेलेक्ट करे और “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
Step 3: VLE को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा। OTP को दर्ज करे और “VERIFY OTP” बटन पर क्लिक करें।
Step 4: पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, VLE को अपनी सहमति देनी होगी जिसके लिए बायोमेट्रिक स्कैन करना होता है। बायोमेट्रिक स्कैन करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरुरी है. ओटीजी केबल की मदद से से डिवाइस को मोबाइल से कनेक्ट करे।
Step 5: बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से फिंगरप्रिंट स्कैन करे / आईरिस स्कैन करे।
Step 6: स्कैन होने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपकी स्क्रीन पर “Registered Successfully” का मैसेज दिखाई देता है।
Check also: Aadhaar PVC Card: Order & Check Status of Aadhar PVC Card
Digipay Login CSC
सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप CSC Digipay login कर सकते है और ग्राहक को बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रोल, कैश डिपॉजिट जैसी सुविधा प्रदान कर सकते है. अगर आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है और Digipay CSC login कैसे करे? इस प्रक्रिया को समझना है, तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे.
- Digi Pay app को ओपन करे, Login का पेज दिखाई देगा।
- CSC ID को दर्ज करे और अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन करिए।
- “Login” बटन पर क्लिक करिए।
- अब आपके सामने DIGIPAY का इंटरफेस खुल जाएगा। यहाँ से आप सभी सुविधाओं को एक्सेस कर सकते है और ग्राहक को लाभ पंहुचा सकते है.
Check also: PM KISAN Beneficiary Status 2022 pmkisan.gov.in (11वीं किस्त ₹2000)
FAQs:
केवल CSC ID वाले अधिकृत VLE ही Digipay पर पंजीकरण कर सकते हैं और सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.
CSC डिजीपे यह सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और एनपीसीआई (NPCI) द्वारा शुरू की गई एक आधार सक्षम भुगतान प्रणाली है। इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य CSC के तहत गांवों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है।
Check also: E-SHRAM Card Online Registration, Apply Online @eshram.gov.in, e – shram card 2022